Shardiya Navratri 2024 Day 9: नवरात्रि के नौवें दिन होती है देवी सिद्धिदात्री की पूजा, जानें पूजा विधि, मंत्र तथा आरती

Shardiya Navratri 2024 Day 9: नवरात्रि के नौवें दिन माँ सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है।

माना जाता है कि माँ का यह रूप साधक को सभी प्रकार की ऋद्धियां एवं सिद्धियां प्रदान करने वाला है । मार्केण्डेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्रकाम्य, ईशित्व और वशित्व, कुल आठ सिद्धियां हैं, जो कि मां सिद्धिदात्री की पूजा से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।

इस दिन कमल में बैठी देवी का ध्यान करना चाहिए । सुंगधित फूल अर्पित करें। माँ सिद्धिदात्री को खीर, हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है। नवरात्रि में अष्टमी और नवमीं पर पूजा के दौरान काले चने और पूरियों के साथ सूजी का हलवा खासतौर पर बनाया जाता है।

Also read: Shardiya Navratri 2023 Day 8: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन होती है देवी महागौरी की पूजा, जानें पूजा विधि तथा आरती

माँ सिद्धिदात्री के मंत्र (Siddhidatri Mata ke Mantra)

ऊं सिद्धिरात्री देव्यै नम: इस दिन हवन जरूर करें.

सिद्धिदात्री माता की आरती (Siddhidatri Mata ki Aarti)

जय सिद्धिदात्री माता
मैया जय सिद्धिदात्री माता
सर्व सुखो की जननी
सर्व सुखो की जननी
रिद्धि सिद्धि दाता
ओम जय सिद्धिदात्री माता

आदिमा नारिमा गरिमा
सिद्धि तिहारी हां माँ
सिद्धि तिहारी हां
तू अविचल महामायी
तू अविचल महामायी
तीनो के कीना
ओम जय सिद्धिदात्री माता

शुम्भ निशुम्भ विडारे
जग है प्रसिद्ध गाथा
मैया जग है प्रसिद्ध गाथा
सहस्त्र भुजा तनु धरके
सहस्त्र भुजा तनु धरके
चक्र नीलो हां
ओम जय सिद्धिदात्री माता

तेरी दया बिन रिद्धि
सिद्धि न हो पाती
मैया सिद्धि न हो पाती
सुख समृद्धि देती
सुख समृद्धि देती
तेरी दया दाती
ओम जय सिद्धिदात्री माता

दुःख दरिद्र विनाशिनी
दोष सभी हरना
मैया दोष सभी हरना
दुर्गुणों को संघारके
दुर्गुणों को संघारके
पावन माँ करना
ओम जय सिद्धिदात्री माता

Alsor read: Vastu for Students

नवदुर्गाओं में मैया
नवम तेरा स्थान
मैया नवम तेरा स्थान
नौवे नवरात्रे को माँ
नौवे नवरात्रे को माँ
करे तेरा सब ध्यान
ओम जय सिद्धिदात्री माता

तुम्ही जग की माता
तुम ही हो भरता
मैया तुम ही हो भरता
भक्तन की दुःख हरता
भक्तन की दुःख हरता
सुख सम्पति करता
ओम जय सिद्धिदात्री माता

अगर कपूर की ज्योति
आरती हम गाये
मैया आरती हम गाये
छोड़ के तेरा द्वारा
छोड़ के तेरा द्वारा
और कहा जाये
ओम जय सिद्धिदात्री माता

सिद्धिदात्री हे माता
सब दुर्गुण हरना
मैया सब दुर्गुण हरना
अपना जानके मैया
अपना जानके मैया
हमपे कृपा करना
ओम जय सिद्धिदात्री माता