Beauty Tips: सबसे पहले घर से निकलते समय चेहरे पर अपना मास्क जरूर लगाएं। साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की एक शीशी भी साथ कैरी करें।
ब्यूटी पार्लर में कोई भी सर्विस लेते और बात करते समय चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें, इसे अपने मुंह से बिल्कुल न हटाएं।
पार्लर में मौजूद किसी चीज को न छुएं। यदि किसी चीज को छूना जरूरी हो तो हाथों में पहनने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
पार्लर में किसी भी चीज को छूते ही हाथों को तुरंत सैनिटाइज करें।
सैलून जाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पार्लरकर्मी ने अपने चेहरे पर फेसशील्ड जरूर लगाया हो।
सैलून में कोई भी सर्विस लेने से पहले यह जरूर देखें कि वहां मौजूद कर्मियों ने चेहरे पर मास्क और ग्लव्स पहने हैं या नहीं ।
कोशिश करें कि आप पार्लर में तभी जाएं जब ज्यादा भीड़भाड़ न हो, इसके लिए पहले से अपॉइंटमेंट लेकर जाएं।
हेयर कट लेते समय ध्यान रखें कि पार्लरकर्मी कपड़े की जगह डिस्पोजेबल कपड़ा या अन्य सामग्री का इस्तेमाल करें।