Astrology

Aaj Ka Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन यहाँ पढ़ें आज का अपना राशिफल-10 March 2023

Aaj Ka Rashifal: आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि तथा दिन शुक्रवार है। आइये जानते हैं आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान।

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके नेतृत्व को बल मिलेगा और मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में आपको तरक्की मिल सकती है, जिससे आपको हैरानी होगी और टीमवर्क के जरिए काम करके आप किसी काम को समय से पहले आसानी से पूरा कर पाएंगे। दांपत्य जीवन में यदि लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा था, जिसको लेकर आप परेशान थे, तो वह भी आज दूर होगा और आपको अच्छा लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृष राशि: आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में आज आप सोच विचार कर हां करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी मेहनत और लगन से काम करेंगे और आपको उसका पूरा फल मिलेगा। मित्रों के साथ आप सैर सपाटे पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो उसके परिणाम मिल सकते हैं।

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे और उनकी मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। किसी योजना में आप अत्यधिक धन ना लगाएं और किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करके आपसी रिश्तों में दरार पैदा कर सकते हैं। आपको संतान के करियर की यदि चिंता सता रही थी, तो आज वह भी समाप्त होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी काम में आज लापरवाही नहीं करनी है।

कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके विचारों से आपके करीबी प्रसन्न रहेंगे और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। परिवार में आपकी सलाह महत्वपूर्ण होगी, इसलिए प्रत्येक मामले में बहुत ही सोच विचार कर बोले। आपकी वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। माताजी की सेहत में गिरावट होने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे।

सिंह राशि: आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप आलस्य को त्यागकर आगे बढ़े, तो आपके लिए कैसा रहेगा और भाई बंधुत्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपके किसी मित्र से यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आप अपने घर में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन करा सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

कन्या राशि: आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला होगा। आपको निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक निजात मिलेगी और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी और आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप ना करें, नहीं तो आपको इसमें खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। जनकल्याण के कार्यों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Astro Tips: सुबह उठते ही गलती से भी ना देखें ये चीजें, आपका पूरा दिन बिगड़ सकता है

तुला राशि: आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आएगा। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है और उनकी जिम्मेदारियां भी बढे़गी, लेकिन उन्हें उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको यदि आज कोई खुशखबरी सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके रक्त संबंधी रिश्ते में मजबूती आएगी और भाई बहन आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे, जिसके कारण वह किसी की परवाह किए बिना आगे बढ़ेंगे।

वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा, जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। नौकरी से संबंधित कोई काम में आप बहुत ही सूझबूझ दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने जिम्मेदारियों को आज बखूबी निभाएंगे, जिसे देखकर वरिष्ठ सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आप आज दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी और आपके व्यापार से जुड़े कुछ मामले सुलझएंगे और परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपने किसी मित्र की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे।

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिलने से परिवार में खुशियां रहेंगी। आपके अनुभवों का आप पूरा लाभ उठाएंगे और कार्यक्षेत्र में आपको बड़प्पन दिखाते हुए छोटो की गलतियों को माफ करना होगा। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जो आपको खुशी देगी।

कुंभ राशि: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कुछ नए जनसंपर्को से लाभ मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे और किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आप अपने एक लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे, तभी वह पूरा हो सकता है। आपकी परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है, जिससे आपको समस्या होगी। आप कोई काम अपने वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर करेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।

मीन राशि: आज का दिन आपके लिए कुछ नई योजना को बनाने के लिए रहेगा और आपकी अपने करीबियों से नजदीकयां बढ़ेंगी। परिजनों की सलाह पर चलकर आज आप अच्छा नाम करेंगे, लेकिन आपको अत्यधिक लाभ के चक्कर में लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है और आपके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं, जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। आप अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको किसी जोखिम भरे कार्य को करने से बचना होगा।

Recent Posts

Raju Chur Chur Naan Wale – a naan-stop dining in Dwarka

I happen to visit Dwarka last day and came to know about Raju Chur Chur… Read More

12 hours ago

Rajinikanth Diet Secrets: The Superstar’s Formula To Keep Himself Fit In His 70s

He is considered one of India's most successful actors and is widely revered by fans… Read More

13 hours ago

5 Best places to eat delicious Kulfi-Falooda in Delhi

Kulfi Falooda is a popular Indian dessert that combines two delicious treats: kulfi and falooda. Read More

14 hours ago

Ganesh Ji Ki Aarti in Hindi गणेश जी की आरती

गणेशजी की आरती जय गणेश जय गणेश देवा का गायन हर दिन अपने घर में… Read More

14 hours ago

Aaj Ka Panchang January 15, 2025: Shubh Muhurat Details

Aaj Ka Panchang: आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि तथा दिन बुधवार… Read More

14 hours ago

Milan Day Chart Result सट्टा मटका मिलन डे चार्ट रिजल्ट 15-01-2025

Milan Day Matka Open Result Time: मिलन डे मटका ओपन का रिजल्ट  3:10 PM पर… Read More

15 hours ago