Amala Paul Debut: Amala Paul to make her Bollywood debut with Ajay Devgn in Bholaa
Amala Paul Debut: Amala Paul to make her Bollywood debut with Ajay Devgn in Bholaa.
तमिल-तेलुगु-मलयालम फिल्मों की यह प्रसिद्ध अभिनेत्री अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है । अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म भोला से अमला पॉल हिंदी फिल्मों में डेब्यू करेंगी। खबर है कि अमला ने अजय देवगन की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। बनारस में फिल्म का एक हिस्सा शूट हो रहा है और अमला ने इसमें हिस्सा लिया।
Amala Paul Birthday : Captivating pictures of Amala Paul dominated the internet
फिल्म भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आंएगी। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ अजय देवगन ने इसे निर्देशित भी किया है। फिल्म भोला तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है।