Amitabh Bachchan: माथे पर पट्टी बांधे एक योद्धा के रूप में दिखे बिग बी
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) जहां पर अपने अभिनय के शंहशांह है तो वहीं पर वे हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में आए है जहां पर फिल्म में उनका शानदार पहला लुक सामने आया है। इसे लेकर अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर आभार जताया है।
कैसा है बिग बी का पहला लुक
यहां पर फिल्म में अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक पोस्टर काफी शानदार है इसमें बिग बी अमिताभ बच्चन माथे पर पट्टी बांधे एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘इस लीजेंड को देखने का बेसब्री से इंतजार है’। वहीं, एक अन्य ने लिखा ‘फिल्म हिट होने वाली है’।
T 4797 – My ever gratitude for this greeting to Vyjayanthi Movies and the challenge they have thrown towards me , as also their greetings for the 11th ..
Charan Sparsh pic.twitter.com/THjK1xIS5h— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2023
पोस्ट में क्या लिखा
यहां पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए न्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं का आभार जताया है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा ‘वैजयंती मूवीज को मेरा धन्यवाद और धन्यवाद इस चैलेंज को मेरे तक पहुंचाने के लिए। इसके साथ ही 11 के लिए भी ग्रीटिंग, चरण स्पर्श’।
Also read: Dono Movie Leaked Online On Filmy4wap For Free Download
आपको बता दें, फिल्म सुपरनैचुरल बैकग्राउंड पर बनी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन नजर आएंगे तो वहीं पर फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज की जाएगी।