Capsule Gill: Akshay Kumar to play the role of Chief Mining Engineer
अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ (Capsule Gill) में चीफ माइनिंग इंजीनियर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।इस फिल्म में अक्षय पंजाब के चर्चित इंजीनियर रहे जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
कैप्सूल गिल में अक्षय के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। जसवंत सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड में चीफ माइनिंग इंजीनियर थे।
वर्ष 1989 में उनकी इस नौकरी के दौरान ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। करीब 65 बच्चे उस खदान में फंस गए थे।
तब जसवंत सिंह गिल ने अपनी कुशलता और टीम के साथियों की मदद सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। अब वही घटना इस फिल्म में भी दिखाई जाने वाली है।
‘कैप्सूल गिल’ में अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, रवि किशन, दिब्येंदु भट्टाचार्य सहित कई कलाकार नजर आएंगे।