Chup: Revenge of the Artist to release on OTT platform on November 25

Chup: Revenge of the Artist- सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salman)की साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। चुप 25 नवंबर को रिलीज होगी।

Sunny Deol ने ट्वीट करके ‘चुप’ की ओटीटी रिलीज की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है। सन्नी देओल ने अपना, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट का मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा,”Iss naye serial killer ke iraadon ko karane chup, aa raha hu main.
Watch #ChupOnZEE5 from 25th November.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.