Dunki Teaser Out: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) ने बर्थडे पर आज फैंस को दिया तोहफा
Dunki Teaser Out: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) के बर्थडे पर आज फैंस को बड़ा गिफ्ट मिल गया है जहां पर डंकी की पहली झलक या ड्रॉप 1 रिलीज हो गया है। इसमें एक्टर के साथ अपोजिट भूमिका में तापसी पन्नू नजर आएंगी।
जानिए कैसी है फिल्म
आपको इस फिल्म डंकी की बात की जाए तो, एक कॉमेडी ड्रामा है। कहानी ‘डंकी फ्लाइट’ नाम के अवैध इमिग्रेशन की टेक्निक पर बेस्ड है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी Dunki में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा और बोमन ईरानी हैं। इनके अलावा धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी भी हैं। विक्की कौशल और काजोल का कैमियो और स्पेशल अपीयरेंस देखने के लिए मिल रहा है।
Also read: Parva: An Epic Tale Of Of Dharma: नई फिल्म की घोषणा, विवेक अग्निहोत्री करेगें निर्माण
क्या है टीजर की कहानी
फिल्म के टीजर की शुरूआत में शाहरुख खान कुछ लोगों के साथ सफर में दिखाई देते है। इसके बाद एक आदमी लोगों पर गोली चला देता है। लेकिन टीजर में इसके बाद सब बदल जाता है। कहानी में कॉमेडी शुरू हो जाती है। फिल्म के किरदार लंदन जाने के लिए काफी मेहनत करते हैं।
Home is where the heart smiles the most. And at the heart of this film are people on a journey of friendship, love and their dreams.
Excited now that the #DunkiDrop1 is here. #Dunki releasing worldwide in cinemas this Christmas. pic.twitter.com/ljapKCmJuH
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) November 2, 2023