Fighter New Song Out: ‘शेर खुल गए’ जारी हुआ ‘फाइटर’ फिल्म का गाना
Fighter New Song Out: फाइटर फिल्म का गाना हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें पहली बार एक साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आए है। इस गाने में उनके बीच दमदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
जानिए इस गाने के बारे में
आपको बताते चलें, फिल्म फाइटर के गाने की बात की जाए तो, ये फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के इस गाने से अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत कर दी है। इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं।
इस गाने में ऋतिक रोशन ब्लैक पैंट और ब्लेजर पहने पार्टी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे है तो वहीं पर दीपिका पादुकोण भी मिडी ड्रेस में काफी ग्लैमर बिखेर रही है। इस गाने की बीट काफी पसंद की जा रही है। गाने में अनिल कपूर और फिल्म के बाकी एक्टर्स भी दिखाई दिए हैं।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
हाल ही में फिल्म की कहानी टीजर में दिखाई गई है इसमें ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर की नजर आ रहे हैं। वो इसमें ग्रुप कैप्टन राकेश रॉकी सिंह के रोल में दिखेंगे। वहीं ऋतिक इसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पैटी और दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर का किरदार निभा रही है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
इसके अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबरॉय भी दिखेंगे। मेकर्स इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी के तौर पर डेवलप करने का प्लान कर रहे हैं।15 अगस्त को फिल्म का ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ नाम से टीजर रिलीज हुआ था। इसमें ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर के एयरफोर्स ऑफिसर लुक सामने आए थे।