Gadar2 and OMG2: 11 अगस्त को रिलीज होंगी गदर 2 और OMG 2, जानिये किस फिल्म ने मारी ‘एडवांस’ बाजी
Gadar2 and OMG2: 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में एक साथ देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
दिलचस्प बात यह है की दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं और इसके लिए दर्शकों को कई सालों का इंतजार करना पड़ा है। पहली फिल्म सनी देओल की गदर का सिक्वल गदर 2 है वहीं दूसरी फिल्म अक्षय कुमार की OMG का सिक्वल OMG 2 है।
हालांकि गदर 2 के लिए लोगों को 22 साल का इंतजार करना पड़ा तो वहीं OMG 2 के लिए दर्शकों को 11 साल का। गदर 2 को देखने के लिए अभी से सिनेमा घरों में टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है, लेकिन इन दोनों फिल्मों से उस सुपरस्टार की फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी फिल्में देखने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं।
वो है साउथ के सुपर-डुपर स्टार रजनीकांत 2 सालों के बाद एक बार फिर सिनेमाघर में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जैसे ही रजनीकांत की फिल्म जेलर का ट्रेलर रिलीज किया गया तो इसकी भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और इसकी बुकिंग इतनी रफ्तार से हुई कि इसने गदर 2 कि एडवांस की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया।
खबरों के मुताबिक गदर 2 के रिलीज से 6 दिन पहले ही 1 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए थे इसकी लिमिटेड एडवांस बुकिंग पिछले रविवार ही शुरू हो चुकी थी, जबकि बुधवार से बुकिंग पूरी तरह खुली, लेकिन ‘जेलर’ के लिए एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से शुरू हुई और देखते ही देखते ‘गदर 2’ को काफी पीछे छोड़ दिया। इसके अभी तक 3 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है।