Pathan Poster Out: Shahrukh Khan shared the new poster of Pathan

Pathan Poster Out: Shah Rukh Khan shared a new poster for his upcoming action movie Pathaan. Deepika Padukone and John Abraham are also sharing the screen with King Khan. It is Deepika and Shahrukh’s second movie together after Happy New Year.

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म पठान का नया पोस्टर शेयर किया है। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। शाहरुख ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पठान का नया पोस्टर शेयर किया है।

इस पोस्टर में शाहरुख खान बीच में नजर आ रहे हैं, उनके हाथ में गन दिखाई दे रही है। वहीं उनके साथ में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर के कैप्शन में शाहरूख ने लिखा, पेटी बांध ली है ? तो चलें ! पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.