Pathan Teaser Out: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के 57वें जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म पठान का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह उनके फंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा है। पठान का टीजर हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज किया गया है। टीजर रिलीज होते साथ ही ट्विटर पर #Pathaan और #Shahrukhkhan जैसे हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे हैं।
बता दें कि शाहरुख खान के फैंस काफी लंबे वक्त से शाहरुख खान की फिल्म पठान का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।
पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। शाहरुख खान की यह फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद है।