Sunny Deol: सन्नी देओल को लेकर फिर से फिल्म बनायेंगे राजकुमार संतोषी
Sunny Deol: It is very good news for the fans that the hit pair Sunny Deol and Rajkumar Santoshi will work together after 27 years.
जकुमार संतोषी ने सन्नी देओल को लेकर घायल,घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्में बनायी है। राजकुमार संतोषी एक बार फिर सन्नी देओल को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होगी। संतोषी और सन्नी करीब 27 साल बाद दोबारा साथ में काम करते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी बार 1996 में घातक में साथ काम किया था।
राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध के प्रमोशन में व्यस्त है।
फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी।