Ram Mandir: चार्टर्ड प्लेन से अयोध्या पहुंचेंगे अमिताभ, माधुरी, रजनीकांत

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठता का कार्यक्रम है. बीते कुछ दिनों से लगातार इसकी तैयारियां जारी है. लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही है कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन शामिल होगा.

पहले से कई नाम भी सामने आए, जिनके बारे में कहा गया कि वो सभी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा होंगे. अब राज्य सरकार ने उन तमाम लोगों की एक सूचि जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कौन किस टाइम और कैसे अयोध्या पहुंचेंगा.

जारी सूचि के अनुसार कुल 506 ऐसे लोगों को न्योता है, जो सभी राज्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आ रहे हैं. उनके स्वागत से लेकर विदाई, रहने, खाने-पीने और आने जाने की व्यवस्था, सबकुछ राज्य सरकार की तरफ से की गई है. शामिल होने वाले मेहमानों में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित समेत कई बड़े बड़े फिल्मी सितारे भी शामिल हैं. उनमें से कई ऐसे हैं, जो सीधे अयोध्या आएंगे तो कई पहले लखनऊ पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या जाएंगे.

सीधे अयोध्या आएंगे ये फिल्मी सितारे

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, प्रभास सीधे 22 तारीख की सुबह अयोध्या आएंगे. इनमें बिग बी और माधुरी दीक्षित प्राइवेट जेट से आएंगे, जबकि बाकी स्टार्स फ्लाइट के जरिए पहुंचेंगे. इसके अलावा रजनीकांत और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं. साथ ही अरुण गोविल पहले से ही अयोध्या में हैं. धनुष भी इस इस कार्यक्रम का हिस्सा होने वाले हैं. म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन, रणबीद हुड्डा, पवन कल्याण भी लखनऊ पहुंच चुके हैं और फिर वहां से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

इन सितारों के भी आने की खबर

इसके अलावा अजय देवगन, दीपिका चिखलिया, हेमा मालिनी, जूनियर एनटीआर, मोहनलाल, मनोज मुंतशिर, एस.एस राजामौली जैसे और भी कई सितारों की आने की खबर है. साथ ही दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर के परिवार को भी न्योता है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.