Shamshera Title Track: YRF ने रिलीज़ किया रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का टाइटल ट्रैक
Shamshera Title Track:रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म शमशेरा का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। जोश से भरे इस गाने में रणबीर का रौबिला अंदाज सामने आया है।
वीडियो में रणबीर कपूर का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। रणबीर कोलंबे बाल, सफेद दाढ़ी वाले अवतार में देखा जा सकता है। वीडियो में रणबीर एक योद्धा की तरह कई दुश्मनों से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को सुखविंदर सिंह और अभिषेक नेलवाल ने गाया है, गाने को मिथुन ने कंपोज किया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं।
शमशेरा फिल्म करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही है। फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है।
यह फिल्म 22 जुलाई, 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।
View this post on Instagram