Shehzada Trailer Out: कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज
Shehzada Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शहजादा के ट्रेलर में कार्तिक के एक नहीं, बल्कि कई शेड्स देखने को मिले। कभी उन्हें फैमिली के लिए लड़ते देखा गया। कभी वह कॉमेडी करते दिख रहे हैं, तो वहीं किसी टाइम पर कार्तिक, कृति सेनन संग फ्लर्ट करते नजर आये।
‘शहजादा’ का ट्रेलर कॉमेडी, एक्शन और दामदार डायलॉग्स से भरपूर है। ट्रेलर की शुरूआत में कार्तिक कहते हैं, जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशनर वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है।