Tehran Teaser Out : John Abraham ने Tehran की शूटिंग शुरू की

Tehran Teaser Out : John Abraham ने एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की है। अभी हाल ही में John Abraham ने अपनी आने वाली फिल्म तेहरान (Tehran)का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

John Abraham के ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर तेहरान फिल्म का टीजर रिलीज होते साथ ही टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल हुए इस टीजर में जॉन काफी इंटेसिवल लुक में नजर आ रहे हैं। लोगों को जॉन का ये अवतार काफी पंसद आ रहा है।