Tiger 3 Trailer Out: सलमान खान ( Salman Khan) की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज
Tiger 3 Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan) के फैंस का मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 के ट्रेलर को लेकर इंतजार खत्म हो गया है।
फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है वहीं पर ट्रेलर देखने पर आपको यह अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देगा जो बेहद ही शानदार है। खास बात फिल्म में सलमान के साथ बाकी के स्टार्स भी मस्त नजर आ रहे है।
यहां पर फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो, यह बेहद ही 2 मिनट 51 सेकंड का ये ट्रेलर काफी धांसू है। यहां पर ट्रेलर की शुरुआत होती है, बाइक पर सवार होकर टाइगर उर्फ रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर के दमदार एक्शन के साथ, जहां वो अपने देश की सुरक्षा के लिए दुश्मन पर घातक वार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इमरान हाशमी होगें विलेन
इस बार टाइगर और जोया का किरदार एक्शनफुल है तो वहीं पर इमरान हाशमी भी अपने विलेन के रोल में जंच रहे है इमरान हाशमी अपने विलेन के लुक, वॉक और अंदाज से अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हुए नजर आ रहे हैं।
Also read: Amitabh Bachchan: माथे पर पट्टी बांधे एक योद्धा के रूप में दिखे बिग बी
आपको बता दें, यह फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है जो शानदार है। बता दें, फिल्म दिवाली पर धमाका करने वाली है जहां पर फैंस की उत्सुकता ट्रेलर के साथ काफी बढ़ गई है।