World Dance Day: वर्ल्ड डांस डे पर सान्या मल्होत्रा ने शेयर किया वीडियो
World Dance Day: बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने वर्ल्ड डांस डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर किया है। सान्या एक पैशनेट डांसर हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। वर्ल्ड डांस डे के मौके पर उन्होंने डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सान्या ए.आर. रहमान के गाने मैय्या मैय्या पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं।
सान्या ने हैप्पी वर्ल्ड डांस डे लिखकर यह वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram