Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद
Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का बुरा हाल है। चारों तरफ कोहरे की तरह नजर आने वाला स्मॉग छाया हुआ है।
जिस वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। नतीजतन दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद किए गए। हालांकि 6-12 वीं तक के स्कूलों को आदेश नहीं दिया गया है।
लेकिन विकल्प दिया गया है कि वह चाहे तो ऑनलाइन क्लास चल सकते हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर 5 नवंबर तक पांचवी तक के स्कूल बंद किए गए थे, अब इसे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है। इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा दिल्ली में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर स्वास्थ्य के लिहाज से अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। खासकर यह बच्चों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकता है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर 2023 तक बंद करने का निर्णय लिया है।
As pollution levels continue to remain high, primary schools in Delhi will stay closed till 10th November.
For Grade 6-12, schools are being given the option of shifting to online classes.
— Atishi (@AtishiAAP) November 5, 2023