Ghaziabad News गाजियाबाद में कोरोना की एंट्री, गाजियाबाद में सामने आया एक और मामला
Ghaziabad News: कोरोना की नोएडा में भी एंट्री हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीज नेपाल से लौटा था. वह नोएडा के सेक्टर-36 का रहने वाला है.
44 साल का मरीज दिल्ली से सटे गुरुग्राम की एमएनसी में काम करता है. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए भेज दिए हैं.
वहीं, गाजियाबाद में लगातार दूसरे दिन कोरोना का केस सामने आया है. विजयनगर में रहने वाले 36 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग कोविड संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनकी जांच में जुटा है. साथ ही संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.