IndvsNZ Semi-final: विराट कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड
IndvsNZ Semifinal: विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जहां पर चल रहा है वहीं पर भारत का प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। इस बीच ही क्रिकेटर विराट कोहली ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 20 साल का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।
विराट के करियर का 50वां शतक
यहां पर अब तक की अपडेट देते चलें, विराट कोहली ने आज अपने करियर का 50वां शतक पूरा किया है जहां पर वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें, सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।टीम ने 42 ओवर में एक विकेट पर 303 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच शतकीय पार्टनरशिप हो चुकी है।
The Moment Virat Kohli hits 50th Odi Century. #ViratKohli𓃵pic.twitter.com/oUDjalJOoG
— Cricpedia Edits (@Cricpedia_edits) November 15, 2023