Odd Even In Delhi: दिल्ली में अगले सप्ताह से वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना लागू होगी

Odd Even in Delhi: वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए ऑड-ईवन वाहन व्‍यवस्‍था लागू रहेगी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएस-थ्री पेट्रोल वाहनों और बीएस-फोर डीजल वाहनों पर जो प्रतिबंध लगाया गया था, वह भी जारी रहेगा।

गोपाल राय ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों तथा आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर अन्य ट्रकों के दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिशा निर्देश में फ्लाईओवर, ओवरब्रिज और पावर ट्रांसमिशन पाइपलाइन पर तोड़फोड़ के काम की छूट दी गई थी, लेकिन अब इन पर भी रोक लगा दी गई है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.