Parliament Security Breach: संसद के चूक मामले में 8 सुरक्षा कर्मी निलंबित, PM मोदी ने बैठक में लिया फैसला

Parliament Security Breach: संसद में चूक मामले में अब सुरक्षा कड़ी की जा रही है जिसमें इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान संसद सचिवालय ने 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

जूते उतरवाकर की जा रही गहन जांच

13 दिसंबर को सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है।

आपको बताते चलें, घटना से पहले ही आरोपियों ने संसद के बाहर की रेकी कर ली थी इसके लिए तीन महीने पहले से आरोपियों की प्लानिंग थी। सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे।लगभग डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसूर में मिले थे। आरोपी सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया था लेकिन संसद भवन में इंट्री नहीं कर सका था। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे।

घटना वाले दिन सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर स्प्रे बांटा गया। पुलिस ने बताया, शुरुआती जांच के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.