Site icon GENXSOFT

PM Modi ने तेजस (Tejas) में भरी उड़ान, पाकिस्तान और चीन हुए सुन्न

PM MOdi on Tejas

PM Modi आज कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल के दौरे पर हैं। श्री मोदी तेजस लड़ाकू विमान कारखाने सहित अन्‍य विनिर्माण इकाइयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने एच.ए.एल से 12 अत्याधुनिक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हाल ही में निविदा जारी की है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि इससे भारत के रक्षा क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि एलसीए मार्क टू और स्वदेशी एडवान्‍स्‍ड मीडिएम कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट-एएमसीए के प्रथम दो स्‍क्‍वाड्रन देश में ही बनाए जाएंगे। एचएएल और अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी-जीई मिलकर भारत में इन इंजनों को बनाएंगे।

Exit mobile version