इसमें भारत की विमंस और मेंस टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत ने भी इस बार अपनी टीमें इन गेम्स में उतारने का फैसला किया है.
भारत ने हालांकि अपनी मेंस टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी को नहीं चुना है. बीसीसीआई ने युवा सितारों से सजी टीम चुनी है जिसका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को नियुक्त किया गया है. वहीं विमंस टीम पूरी ताकत के साथ उतर रही है. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है.
वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों को इससे बाहर रखा है. वनडे वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसके दो दिन बाद एशियन गेम्स में क्रिकेट का फाइनल खेला जाएगा.
टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, फाइनल से पहले लगा झटका
जारी हुआ शेड्यूल (Asian Games 2023 Schedule)
एशियन गेम्स में क्रिकेट का शेड्यूल जारी हो गया है. भारत की मेंस टीम को अपना पहला मैच तीन अक्टूबर को खेलना है. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने रैंकिंग के हिसाब से सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल से पहले ग्रुप चरण होगा. नौ टीमों को तीन-तीन के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में नेपाल,मंगोलिया और मालदीव हैं. ग्रुप-बी में जापान, कंबोडिया और हांगकांग हैं. वहीं ग्रुप-सी में मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
ऐसा है मेंस टीमों का शेड्यूल (Asian Games 2023 Cricket Matches)
नेपाल बनाम मंगोलिया, 27 सितंबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
जापान बनाम कंबोडिया, 28 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
मलेशिया बनाम सिंगापुर, 28 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
मंगोलिया बनाम मालदीव,28 सितंबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
कंबोडिया बनाम हांगकांग, 29 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
सिंगापुर बनाम थाईलैंड, 29 सितंबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
मालदीव बनाम नेपाल, 1 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
हांगकांग बनाम जापान, 1 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
थाईलैंड बनाम मलेशिया, 2 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
भारत बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-1, 1 अक्टूबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
पाकिस्तान बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-2, 2 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
श्रीलंका बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-3,4 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
बांग्लादेश बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-4, 4 अक्टूबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
क्वार्टर फाइनल-1 की विजेता बनाम क्वार्टर फाइनल-4 की विजेता-पहला सेमीफाइनल, 6 अक्टूबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
क्वार्टर फाइनल-2 की विजेता बनाम क्वार्टर फाइनल-3 की विजेता-पहला सेमीफाइनल, 6 अक्टूबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
पहला क्वार्टर फाइनल हारने वाली टीम बनाम दूसरा क्वार्टर फाइनल हारने वालीटीम,7 अक्टूबर,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
फाइनल, 7 अक्टूब,पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
Also read: Shaheen Afridi Wedding: शाहीन अफरीदी फिर से करने जा रहे हैं शादी, एशिया कप के बाद
हरमनप्रीत कौर की टीम पर नजरें
भारत की विमंस टीम भी पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर चाहेंगी कि उनकी टीम पहली बार में इन खेलों में पदक जीते. विमंस क्रिकेट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. विमंस टीम भी सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी.
विमंस टीम का शेड्यूल (Asian Games 2023 Women Cricket Schedule)
इंडोनेशिया बनाम मंगोलिया, 19 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
हांगकांग बनाम मलेशिया, 19 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
पहला मैच हारने वाली टीम बनाम दूसरा मैच हारने वाली टीम (क्वालीफायर), 20 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
भारत बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-1, 21 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
पाकिस्तान बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-2,21 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
श्रीलंका बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-2, 22 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
बांग्लादेश बनाम TBC क्वार्टर फाइनल-4, 22 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड
पहला क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम बनाम चौथा क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम (पहला सेमीफाइनल 1), 24 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
दूसरा क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीम बनाम तीसरा क्वार्टर फाइनल जीतने वाली टीम (दूसरा सेमीफाइनल), 24 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
पहला सेमीफाइनल हारने वाली टीम बनाम दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीम (तीसरे स्थान के लिए), 25 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
फाइनल, 25 सितंबर, पिंगफेंग क्रिकेट क्लब
Discover the easy Hindi lyrics of Shree Kali Mata Ki Aarti and embrace the power… Read More
Discover the significance of Ganga Maiya Ki Aarti in Hindi and immerse yourself in this… Read More
Discover the significance of Khatu Shyam Ji Ki Aarti and its beautiful verses in Hindi… Read More
Discover Shree Ram Ji ki aarti in Hindi with easy lyrics for everyone. Immerse in… Read More
Read and learn Vishnu Ji Ki Aarti in Hindi to enrich your daily spiritual practice… Read More
Discover and read Durga Mata ki Aarti in Hindi, honoring Devi Durga, the embodiment of… Read More