Imad Wasim: इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनका 8 साल तक चला अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया।
वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से 121 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 55 वनडे और 66 टी20 शामिल हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फैसले की घोषणा की।
उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था।
वेल्स में जन्में वसीम ने 2015 में लाहौर में जिंबॉब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डैब्यू किया था।
वसीम ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,‘‘हाल के दिनों में मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर काफी विचार विमर्श किया और आखिर में मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है।’’
बाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से 55 वनडे में 986 रन बनाए और बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में 44 विकेट लिए।
उनके नाम पर 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 486 रन और 65 विकेट दर्ज हैं।
Explore the top orange benefits to boost your health during winter and stay vibrant and… Read More
Explore how soya milk serves as a nutritious, lactose-free alternative during winter, offering numerous health… Read More
Discover the best places for a destination wedding in winter in India. Plan your perfect… Read More
Read Chalisa lytrics in Hindi every day to keep your energy high if you are… Read More
Aaj Ka Panchang: आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तथा दिन सोमवार… Read More
Shiv Ji Aarti Lyrics in Hindi: भगवान शिव को कोई रुद्र तो कोई भोलेनाथ के… Read More