Ravichandran Ashwin: अश्विन ने तोड़ा कुंबले और कपिल देव का रिकॉर्ड
Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन (Ashwini vs Anil Kumble) ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही दो गेंद पर बेन डकेट और ओली पोप को आउट किया, वैसे ही उन्होंने भारत में टेस्ट खेलते हुए 350 विकेट पूरे कर लिए हैं.
अश्विन के भारत में अब कुल 351 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में भारत में खेलते हुए कुल 350 विकेट चटकाए थे. बता दें कि कुंबले ने भारत में 115 टेस्ट खेलकर कुल 350 विकेट लिए थे. वहीं, हऱभजन सिंह ने भारत में 265 विकेट अपने करियर में लेने में सफलता हालिल की थी. इसके अलावा कपिल देव ने भारत में टेस्ट खेलते हुए अपने नाम कुल 219 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.
बता दें कि पहली पारी में अश्विन ने एक ही विकेट लिए थे लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने लगातार दो गेंद पर 2 विकेट लेकर भारत में कुल 351 विकेट चटकाने का कमाल कर दिया. अब अश्विन टेस्ट में भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Another day, another landmark! 🙌 🙌
With that Ben Duckett wicket, R Ashwin completed 3⃣5⃣0⃣ Test wickets in India 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2hHY2Ohq7p
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024