Aaj Ka Panchang 18 February 2023 का शुभ मुहूर्त और राहु काल, करें अपने महत्वपूर्ण काम
Aaj Ka Panchang: आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि तथा दिन शनिवार है। पंचांग के आधार पर 19 फरवरी को उदया तिथि है, लेकिन उस दिन निशिता पूजा मुहूर्त अमावस्या तिथि में रहेगी। ऐसे में 18 फरवरी को चतुर्दशी तिथि में महाशिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त प्राप्त हो रही है। महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को मनाना श्रेष्ठ है।
माह : फाल्गुन
पक्ष: कृष्ण पक्ष
तिथि : त्रयोदशी 08:05 PM
दिन : शनिवार
नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा 05:42 PM
सूर्योदय : 06:57 AM
सूर्यास्त : 06:13 PM
राहु काल: 09:46 AM – 11:10 AM
गुलिक काल: 06:57 AM – 08:21 AM
Also read: Astro Tips: गेंदे का फूल (Marigold Flowers)अर्पित करने से होगी पैसे की बारिश