Chanakya Niti For Money: आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान थे जिन्होंने चाणक्य नीति की रचना की थी जोकि आज भी युवाओं का मार्गदर्शित करती हैं. आचार्य में इस नीति में जीवन से जुड़े कई विषयों पर कई बातें लिखी हैं.
मान्यतानुसार जो व्यक्ति आचार्य के इन विचारों को अपने जीवन में उतारता है उसका जीवन सुखमय बीतता है. हर कोई एक बेहतर जीवन की कामना करता है जिसके लिए वो खूब सारा पैसा कमाने में जुट जाता है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी कई लोग जीवन में पैसा कमाने में असमर्थ रह जाते हैं. इसकी वजह उनके जीवन की कई बुरे आदतें भी होती हैं. चाणक्य नीति के अनुसार लोगों की खराब आदतें भविष्य में आर्थिक तंगी की वजह बनती हैं. ऐसे लोगों के हाथ में लाख कोशिशों के बाद भी बिल्कुल पैसा नहीं टिकता है. चलिए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार किन लोगों के पास पैसा नहीं टिकता है.
आलसी लोग
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग आलसी होते हैं हमेशा कंगाल रहते हैं. आलसी लोग आलसपन के चक्कर में पैसा कमाने के कई अवसर गंवा देते हैं. जिससे उनको भविष्य में हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और वो कर्जदार बनते जाते हैं. इसलिए जीवन से आलस को जल्द से जल्द त्याग दें.
देर तक सोने वाले
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जिन लोगों को रोजाना देर तक सोने की आदत होती है उनके पास कभी भी पैसा नहीं टिकता है. देर तक सोने वाले लोगों का ज्यादातर समय सोने में ही गुजर जाता है इसलिए ऐसे लोगों से धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं जिससे उनको भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
औरतों का अपमान करने वाले
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन घरों में महिलाओं का अनादर और अपमान किया जाता है वहां कभी भी पैसा नहीं टिकता है. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी उनसे नाराज हो जाती हैं जिससे वो कंगाली के रास्ते पर चलने लगते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने घर की औरतों को सम्मान दें.
बुरी संगति वाले लोग
कहते हैं ना इंसान जिस संगत में रहता है उसका असर उसके जीवन पर भी पड़ता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग गलत संगति में रहते हैं वो गलत राह पर चलने लगते हैं जिससे वो भविष्य में गलत जगह जाकर ही फंस जाते हैं. इसके साथ ही वो पैसों का भी गलत इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके पास कभी भी पैसा नहीं टिकता है.
छोले-भटूरे (Chole bhature) एक बेहद स्वादिष्ट और दिल्ली में ज्यादातर खाने वाला व्यंजन है । Read More
Kulfi Falooda is a popular Indian dessert that combines two delicious treats: kulfi and falooda. Read More
Celebrate Holi with homemade colors! Learn easy recipes for natural, chemical-free Holi colors using kitchen… Read More
How to make Ragi barfi: Ragi barfi is the best choice to enjoy something light… Read More
Delicious food is the essence of any festival. This is that time of the year… Read More
Do you Know the Secret bhang shop in Noida? Read More