Aadhaar Card Update: अगर अपने आधार कार्ड में कोई डॉक्यूमेंट अपडेट करना चाहते हैं तो उसे अभी फ्री में अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 14 जून, 2023 तक देश के सभी नागरिकों को अपने आधार में डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए मुफ्त में मौका दे रहा है। आमतौर पर आधार में किसी भी जानकारी जैसे नाम, लिंग, फोटो, मोबाइल नंबर को अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क देना पड़ता है, लेकिन फिलहाल इसे UIDAI ने फ्री कर दिया है।
अगर आप निशुल्क आधार अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए myAadhaar पोर्टल पर विजिट करें। अगर आप आधार केंद्र (Aadhaar Kendra) जाकर जानकारी अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके बदले शुल्क देना पड़ेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि UIDAI ने लोगों के लिए यह सुविधा की शुरुआत इसलिए की है ताकी 10 साल से ज्यादा पुराने आधार कार्ड में लोग मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि जैसी जानकारी अपडेट करवाएं।इसके जरिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण (PoI/PoA) को अपडेट करने में प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
अगर आप आधार में निशुल्क जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
इसके बाद Proceed To Update एड्रेस पर क्लिक करें। आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।
आगे Document Update का विकल्प चुनें और इसके बाद आपके सामने मौजूद ऐड्रेस दिखने लगेगा।
इसके बाद आधार कार्ड होल्डर को अपने डिटेल्स को सत्यापित करना होगा. यह यह सही होता है तो आप आगे के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट जमा करना होगा।
इसके बाद सारी जानकारी देने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
अब आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा जिससे आप अपना एड्रेस स्टेटस चेक कर सकते हैं। कुछ दिन के बाद आपका एड्रेस आधार पर अपडेट कर दिया जाएगा।
बदलते समय के साथ ही आधार कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज बन चुका है। स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर कॉलेज, यात्रा के लिए, सरकारी योजना का लाभ उठाने आदि सभी कार्यों के लिए आधार की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आधार में दर्ज सभी जानकारी को अपडेट रखना बहुत जरूरी है ताकि बाद में आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
Discover the easy Hindi lyrics of Shree Kali Mata Ki Aarti and embrace the power… Read More
Discover the significance of Ganga Maiya Ki Aarti in Hindi and immerse yourself in this… Read More
Discover the significance of Khatu Shyam Ji Ki Aarti and its beautiful verses in Hindi… Read More
Discover Shree Ram Ji ki aarti in Hindi with easy lyrics for everyone. Immerse in… Read More
Read and learn Vishnu Ji Ki Aarti in Hindi to enrich your daily spiritual practice… Read More
Discover and read Durga Mata ki Aarti in Hindi, honoring Devi Durga, the embodiment of… Read More