Garbo Song Out: PM मोदी नवरात्र स्पेशल गरबा गीत

Garbo Song Out: प्रधानमंत्री मोदी एक कवि भी हैं सालों पहले खूब लिखते थे, पर सबसे जयदा हैरानी की बात ये है की वो आज भी लिखते हैं….
इस नवरात्र उनके लिखे दो गरबा गीत लॉन्च किये गये…

इनमे से एक गरबा “माड़ी” जो मीत ब्रदर्स ने कम्पोज़ किया है , वो उनहोने कुछ हफ्ते पहले ही लिखा है …..

दूसरा गरबा “घूमे एनो गरबो” शायद उन्होंने सालों पहले लिखा था जिसे अब तक कई कलाकार अपने अपने अंदाज़ में गए चुके हैं पर ध्वनि भानुशाली द्वारा लेटेस्ट स्टाइल सबसे अलग है

नरेंद्र मोदी शक्ति के उपासक हैं नवरात्री में .. दशकों से उपवास रखते हैं .. “माँ” जगदम्बा के साथ उनके संवादों और अनुभूतियों का वर्णन करते हुए उन्ही के द्वारा लिखी एक किताब “साक्षीभाव” भी कुछ साल पहले प्रकाशित हुई थी.

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.