Housefull 5 Release Date: अब 2025 में रिलीज होगी अक्षय-रितेश की कॉमेडी फिल्म
Housefull 5 Release Date: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ छह जून 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माण कंपनी ने यह जानकारी दी।‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्मों के निर्देशक तरुण मनसुखानी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन करेंगे।
दीपावली पर होने वाली थी रिलीज
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले अगले साल दीपावली के मौके पर रिलीज होने वाली थी।फिल्म निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हाउसफुल फ्रैंचाइजी को मिली भारी सफलता का श्रेय दर्शकों को जाता है और हमें उम्मीद है कि ‘हाउसफुल 5’ को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा। टीम ने एकदम शानदार कहानी तैयार की है, जिसमें शीर्ष स्तर के वीएफएक्स की जरूरत है।”
निर्माण कंपनी ने कही बात
फिल्म निर्माण कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा गया है, ‘‘इसलिए हमने, बेहतरीन सिनेमाई अनुभव के साथ पांच गुना मनोरंजन सुनिश्चित करने के लिए फिल्म प्रदर्शन की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। हाउसफुल 5 अब छह जून 2025 को रिलीज होगी।”हाउसफुल 5 की आधिकारिक घोषणा इस साल जून में की गई थी।
5 times the entertainment is on it’s way! See you in cinemas on 6th June 2025 💥 #SajidNadiadwala‘s #Housefull5
Directed by @Tarunmansukhani @akshaykumar @Riteishd @WardaNadiadwala pic.twitter.com/2BqpSoqZuj— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 4, 2023