Sour Milk Water: फटे दूध का पानी, फायदे इतने दंग रह जायेंगे आप

Sour Milk Water: फटे दूध का पानी, फायदे इतने दंग रह जायेंगे आप

Sour Milk Water: आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फटे दूध के पानी के इतने सारे फायदे भी हो सकते हैं। फटे हुए दूध का पानी आपकी खूबसूरती को कई गुना निखार सकता है।

यही नहीं, दूध के फटे हुए पानी से आपकी सेहत भी दुरुस्त हो सकती है। तो आइये जानते हैं कि आखिर फटे हुए दूध के पानी का आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

बालों को बनाये सॉफ्ट:यदि आप भी बालों की परेशानी से जूझ रहे है तो नहाते समय शैंपू का इस्तेमाल करें और फिर फटे दूध के पानी को बालों में लगाएं। 3-4मिनट के बाद आप अपने बालों को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से आपके बाल ज्यादा चमकदार और मुलायम हो जाएंगे हैं।

Also read: Importance Of Millet: A Nutritional Powerhouse For Health And Sustainability

चेहरा करेगा शाइन: फटे दूध के पानी में लैक्टिक एसिड की मात्रा काफी अच्छी-खासी मात्रा में होती है, जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। फटे दूध के पानी को सादे पानी में मिलाकर चेहरा धोएं। फटे दूध के पानी में माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को निकाल देते हैं। इससे आपका चेहरा और चमकदार बन जाता है।

Bureau