Cooler Tips: Cooler will give cool air like AC, try these tips
Cooler Tips: कई बार हम देखते हैं कि कूलर बहुत गर्म हवा दे रहा है और हम फौरन पानी चेक करते हैं कि कहीं पानी तो नहीं खत्म हो गया है। लेकिन पानी भी भरा रहता है। दरअसल इसके पीछे कई कारण हो सकते है, और अगर कमरे को ठंडा रखना है तो उसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने रूम को AC जितना ठंडा बना सकते हैं।
कूलर (Cooler Tips) को कमरे के अंदर रखने से बचें।
गर आप कूलर को रूम के अंदर रख कर चला रहे हैं तो आपके कमरे की हवा ही सर्कूलेट होती रहेगी, और आपका कूलर गर्म हवा फेकेगा। इसलिए सलाह कोशिश करें कि कूलर को खुली खिड़की या दरवाजे पर रखें ताकि ये बाहर की हवा खींच कर कमरे में ठंडी हवा देता रहे। कूलर में लगी घास का भी खास ख्याल रखना होगा। अगर आपकी घास पुरानी हो गई है तो उसमें यकीनन धूल जम गई होगी, इसलिए इसे समय-समय पर साफ करते रहना बहुत ज़रूरी है। अगर लगे की बहुत गंदी है तो इसे चेंज ही कर दें।
Also read: Exhaust Fan Cleaning Tips:एग्जॉस्ट फैन पर जमी चिकनाई का अब मिनटों में होगा सफाया
कूलर में पानी का भी एक अहम रोल है। कूलर में पानी भरते समय आपको खास ध्यान देना होगा। गर्मी में घर की टंकी का पानी भी गर्म हो जाता, और ऐसे में अगर आप कूलर में गर्म पानी भर देंगे तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा। कूलर की टंकी में बर्फ का पानी या बर्फ का टूकड़ा डाल देंगे तो ये बहुत ठंडी हवा देगा।
हनीकॉम्ब भी गंदा हो गया है, तो कूलर बिल्कुल ही ठंडी हवा नहीं देगा
कूलर से ठंडी हवा तभी आएगी जब उसमें लगी घास साफ हो या उसमें कोई गंदगी न जमी हो। घास की जगह पर आजकल हनीकॉम्ब लगाया जाता है। अगर हनीकॉम्ब भी गंदा हो गया है, तो कूलर बिल्कुल ही ठंडी हवा नहीं देगा।
आप भी इस नियम का पालन करें। पैड या घास बदलने से कूलर बाहर की ठंडी हवा खींचेगा और आपको भी ठंडी हवा देगा।