Tonsil Cancer: अगर आप तंबाकू खाते हैं और शराब पीने के आदि हैं तो सावधान हो जाएं। नशे की लत आपको टॉन्सिल कैंसर का शिकार बना सकती है।
टॉन्सिल्स कैंस मुंह के अंदर होने वाला कैंसर है। हमारे मुंह में दो पैड्स होते हैं, जिन्हें बॉडी के इम्यून सिस्टम का हिस्सा माना जाता है। टॉन्सिल्स में परेशानी होने पर आपको खाने में या भोजन निगलने में दिक्कत होती है। शुरुआत में कैंसर कोशिकाएं टॉन्सिल्स को शिकार बनाती हैं। फिर यह धीरे-धीरे आसपास के अंगों में फैलने लगती हैं।
टॉन्सिल कैंसर कैंसर क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इसका इलाज कैसे किया जाता है? इन सभी सवालों के स जवाब जानते हैं गले के डॉक्टरों से-
किन लोगों को ज्यादा खतरा
डॉक्टरों के अनुसार, जब कैंसर की कोशिकाएं मुंह में फैलने लगती हैं तो आपको आपको गले में दर्द, सूजन और खराश या खांसी की समस्या भी होने लगती है। 50 से अधिक उम्र के लोगों को यह कैंसर जल्द ही अपनी गिरफ्त में लेता है। यह महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा होता है। टॉन्सिल्स कैंसर का मुख्य कारण अब तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) की वजह से यह अधिक फैलता है।
- टॉन्सिल कैंसर के सामान्य लक्षण
- खाना निगलने में परेशानी
- गले में तेज दर्द
- जबड़े में अकड़न
- कान में दर्द
- गर्दन में सूजन-दर्द
- टॉन्सिल कैंसर के कारण
- शराब का अधिक सेवन
- तंबाकू का अधिक सेवन
- नशे की लत
टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) से कैसे बच सकते हैं?
डॉक्टर कहते हैं कि टॉन्सिल कैंसर से बचाव के लिए आपको कई निम्न बातों का ख्याल रखना पड़ता है। आप खानपान और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखें। शराब, तंबाकू और दूसरे नशे छोड़ दें। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। जल्द पता लगने पर इस कैंसर का इलाज संभव है।