Smartphone Tips for Kids: बच्चे फोन में ना देख लें एडल्ट कंटेंट, बस मोबाइल में कर दिजिए यह एक सेटिंग और हो जाइए चिंता मुक्त

Smartphone Tips for Kids: आजकल बच्चों के पास स्मार्टफोन का एक्सेस पहले से ज्यादा है। लेकिन इंटरनेट पर हर तरह का कंटेंट आसानी से उपलब्ध है तो माता—पिता को चिंता रहती है कि बच्चा फोन में एडल्ट कंटेंट और 18 प्लस कंटेंट एक्सेस ना कर ले।

कई बार ऐसा कंटेंट गलती से भी स्मार्टफोन पर आ जाता है, तो कई बार बच्चों की जिज्ञासा उनको ऐसे कंटेंट तक पहुंचा देती है। लेकिन इस स्थिति से बचा जा सकता है। इसके लिए आपको मोबाइल में सिर्फ एक सेटिंग करनी होगी। इसके बाद स्मार्टफोन पर 18 प्लस कंटेंट नजर नहीं आएगा।

बस कर लिजिए यह सेटिंग:

  • सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स को ओपन कीजिए।
  • यहां आप ‘Private DNS’ सर्च कीजिए।
  • इसके अंदर आपको ‘Off’ ‘Auto’ और ‘Designated privat DNS’ के ऑप्शन नजर आएंगे।
  • तीसरे वाले ऑप्शन के अंदर ‘Modify’ का ऑप्शन दिखेगा।
  • बस इतना करते ही उस स्मार्टफोन पर 18 प्लस कंटेंट माइनस हो जाएगा। मतलब 18 प्लस कंटेंट एक्सेस नहीं होगा।

smartphone tips

18 प्लस कंटेंट स्मार्टफोन में आता कैसे है?
अगर बच्चे ने किसी भी वजह से पॉर्न से मिलता जुलता की-वर्ड सर्च किया तो कई बार पॉर्न कंटेंट वाले यूआरएल भी ओपन हो जाते हैं। इसके साथ बच्चों वाली जिज्ञासा तो है ही सही। दोनों कंडीशन ठीक नहीं हैं क्योंकि बात बच्चों की है। ऐसे में तुरंत उपर बताई सेंटिंग कीजिए और चिंता मुक्त हो जाइए।

Leave a Comment