Site icon GENXSOFT

Beti Bachao Beti Padhao-गौतमबुद्धनगर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

Beti Bachao Beti Padhao 1

Beti Bachao Beti Padhao: – सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao Beti Padhao) योजना को लेकर गौतमबुद्धनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की. प्रस्तुत आंकड़ों पर समाधान व्यक्त करते हुए इस योजना में और अधिक कार्य की आवश्यकता पर बल दिया.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 की कार्य योजना में स्कूली छात्राओं के लिए सैनेट्ररी पैड वितरण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सामाजिक/ मनोसामाजिक परामर्श सत्र का भी आयोजन कराने की कार्य योजना के साथ प्रावधान किये जाएँ.
उन्होंने संबंधित समस्त स्टेक होल्डर्स को निर्देश दिए कि उनके द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज में बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव लाया जा सके.
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सक्सेना ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि सेक्स रेशियो ऐट बर्थ (एस.आर.बी.) वर्ष 2021 की तुलना में 912 से बढक़र 2022 में 928 हो गया है.
इस बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सक्सेना एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version