Bhai Dooj 2023 Shub Muhurt: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितिया भी कहते हैं। इस दिन बहनें भाई का तिलक करती हैं और उसके भाग्योदय व लंबी उम्र की कामना करती हैं। हालांकि इस बार भाई दूज की तारीख को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है।
भाई दूज का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा.
इस बार भाई दूज पर भाई के माथे पर तिलक करने के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक है. जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक है.
भाई दूज का महत्व (Bhai Dooj Ki Katha)
पौराणिक कथाओं के अनुसार, अपनी बहन यमुना के निवेदन पर यमराज कार्तिक शुक्ल द्वितीया को उनके घर गए थे. तब भाई को देखकर यमुना अत्यंत ही प्रसन्न हुई थीं. उन्होंने स्वागत सत्कार करने के बाद यमराज को भोजन कराया, जिससे वे प्रसन्न हुए. विदा लेते समय यम ने यमुना से वरदान मांगने को कहा.
तब यमुना ने कहा कि आप हर साल इस दिन मेरे घर आएंगे. इस दिन जो भी भाई अपनी बहन के घर जाएगा, तिलक लगवाएगा, भोजन ग्रहण करेगा, उसे यम के भय से मुक्ति मिलेगी. उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं रहेगा. तब यमराज ने यमुना को यह वरदान दिया. तब ये भाई दूज या यम द्वितीया का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन यम की पूजा करने और यमुना नदी में स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
One of New Zealand's greatest cricketers, Martin Guptill, has announced his retirement from international cricket… Read More
India and the European Union reiterated their shared commitment to democracy, freedom, the rule of… Read More
Aaj Ka Panchang: आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि तथा दिन बुधवार… Read More
Milan Day Matka Open Result Time: मिलन डे मटका ओपन का रिजल्ट 3:10 PM पर… Read More