Delhi Schools Closed: Delhi Government decided to close all Govt schools on Saturday
Delhi Schools Closed: In the view of upcoming MCD election on 4th December, Delhi Govoernment has decided to close all government school. रविवार 04 दिसम्बर को नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनाव की तैयारी के कारण दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके बदले महीने के दूसरे शनिवार यानि की 10 दिसम्बर की छुट्टी रद्द कर दी गई है। छात्रों को 10 दिसम्बर 2022 को स्कूल जाना होगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 4 दिसम्बर 2022 को होने वाले मतदान के कारण कई तरह के फेरबदल किए हैं जिनमें स्कूल की छुट्टी भी शामिल है। इसी श्रृंखला में 4 दिसम्बर को दिल्ली मेट्रो का टाइम टेबल भी बदल दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि मतदान के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 4 बजे से सभी टर्मिनल स्टेशनों पर 30 मिनट की फ्रीक्वेंसी के साथ सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे तक शुरू रहेंगी। इसके बाद पूरे दिन नियमित टाइम टेबल के अनुसार मेट्रो चलेगी।