Dilshad Garden: पानी की पाइप लाइन टूटने से रास्ते पर जल भराव से लोगों को दिक्कत
Dilshad Garden: पानी की पाइप लाइन टूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रास्ते से निकलने में लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ।
यहाँ के निवसियो (M-34-A-1 )ने इस समस्या की कई बार शिकायत की है ,पर कोई परिणाम नहीं निकला है।
यह बहुत ही व्यस्त रोड है और इस रोड में कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं है।