Site icon GENXSOFT

GB Nagar-निम्बस 2 सोसाइटी जीबी नगर में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग द्वारा निकासी ड्रिल का आयोजन किया गया

COVER noida mok drill

GB Nagar:– इन दिनों जनपद में बढ़ रही आग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस, अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग हरकत में आ गया है. इसी दिशा में अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा सोमवार को निम्बस 2 सोसाइटी में मॉक / इवैक्यूएशन ड्रिल (Evacuation drill) का आयोजन किया गया.

विगत दो तीन दिन से पारस टिएरिया स्टूडियो अपार्टमेंट, होजरी कॉम्प्लेक्स कंपनी, डंपिंग ग्राउंड जैसी आग की घटनाएं घटित हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाओं के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा चार टीमें गठित कर दी गई हैं, जो फायर सेफ्टी के बारे में लोगों को जागरूक करेगी.

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूल, कंपनियों और कॉलेजों में जाकर आग लगने से बचाव के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए,जिससे कि आग लगने के समय किस प्रकार से आग पर काबू पाया जा सके, इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.

Also read: गौतमबुद्धनगर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

फायर विभाग के अधिकारियों द्वारा निम्बस 2 सोसाइटी में मॉक / इवैक्यूएशन ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि किस तरीके से आग पर काबू पाया जा सकता है,लोगों को सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई,सोसाइटी में गार्डों को बताया गया कि किस प्रकार आग लगने पर आग पर काबू और बचाव का कार्य कर सकते हैं,इस मॉक ड्रिल में सभी को अपनी भूमिका अदा करने के बारे में बताया गया अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में सभी कंपनी , कॉलेज, सोसायटी, स्कूल व अन्य जगहों पर लगातार ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को आग पर काबू पाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है, सोमवार को निम्बस 2 सोसाइटी में मॉक / इवैक्यूएशन ड्रिल का आयोजन मे गार्ड, मेंटेनेंस व अन्य स्टाफ कुल मिलाकर लगभग 100 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया.

Exit mobile version