Greater Noida West: पजेशन, रजिस्ट्री और बुनियादी सुविधाओं की मांग पर कई सोसायटियों में हल्ला बोल

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार 24वें रविवार को घर ख़रीदारों ने एक साथ कई सोसायटियों में विरोध प्रदर्शन किया। घर ख़रीदारों ने फिर पज़ेशन देने और रजिस्ट्री की मांग उठाई साथ ही बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलने पर नाराज़गी जताई। घर ख़रीदारों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर अब बिल्डर लूट रहा है। एक यूनिट बिजली के कनेक्शन के नाम पर हज़ारों रुपये मांगे जा रहे हैं। पार्किंग के नाम पर लाखों की लूट हो रही है।
जल्द ही जंतर-मंतर पर आंदोलन की तारीख की घोषणा की जाएगी और पैदल मार्च भी निकाला जाएगा.
लगातार बड़ी बैठकें हुई है. पहली बैठक अमिताभ कांत समिति के साथ और दूसरी बैठक अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी के साथ की गई है. आंदोलन लगातार फैल रहा है.
इको विलेज 1, इको विलेज 2, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन, रक्षा अडेला, देविका गोल्ड होम्स , मॉरफ़स प्रतीक्षा, अपैक्स गोल्फ एवेन्यू में रजिस्ट्री सहित अन्य सुविधाओं के लिए प्रदर्शन किया गया.
ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद कई और दूसरी सोसायटियों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ है. सभी सोसायटियों में प्रदर्शन कर रहे घर ख़रीदारों ने एक सुर में कहा है कि वो अब रुकने वाले नहीं हैं और अपना हक़ लेकर रहेंगे

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.