Gulmohar Trailer Out: शर्मिला टैगौर-मनोज वाजपेयी की फिल्म गुलमोहर का ट्रेलर रिलीज
Gulmohar Trailer Out: शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘गुलमोहर’ दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। गुलमोहर के ट्रेलर की शुरुआत ग़ज़ल सिंगर तलत अज़ीज़ की गाने दिलकश से शुरू होती हैं। ट्रेलर में परिवार से बिछड़ने का डर, विचारों में आपसी मतभेद और युवा पीढ़ियों में रिश्तों को न समझने की नादानी दिखाई दे रही हैं। फ़िल्म गुलमोहर में अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन की भी अहम भूमिका है। राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फ़िल्म गुलमोहर 03 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।