Independence Day 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाने की जोरदार तैयारियां की गई हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले बीते दिन लाल किले पर सशस्त्र बलों की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। वहीं दिल्ली में जमीन से आसमान तक अभूतपूर्व सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। लाल किला और राजघाट के साथ राजधानी के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह से ही कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ गश्त और वाहनों की जांच तेज कर दी है। यहां तक कि डीटीसी की बसों के रूट तक डायवर्ट किए गए हैं।
NSG के ब्लैक कैट कमांडो कर रहे सुरक्षा सुनिश्चित
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (NSG) के ब्लैक कैट कमांडो ने स्वतंत्रता दिवस समारोह एवं अगले महीने प्रस्तावित G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के मद्देनजर प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सुरक्षा अभ्यास किया है।
500 कमांडो और स्नाइपर भी तैनात
दोनों कार्यक्रमों के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया तंत्र के साये में निर्मित की जा रही समग्र सुरक्षा ग्रिड के हिस्से के रूप में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) से लिए गए लगभग 500 कमांडो, स्नाइपर्स और वीआईपी सुरक्षा कर्मियों की एक टुकड़ी को दिल्ली में तैनात किया गया है। एनएसजी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर यह सूचना साझा की है। इसमें कहा गया है-प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत करने के लिए अन्य हितधारकों को शामिल कर कई तरह आकस्मिकताओं को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।
Also read: Independence Day 2023: 1,800 Special Guests To Attend Celebrations At Red Fort
PM के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायुसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिसकर्मी
वहीं प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी और 25 कर्मी तथा नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे। भारतीय सेना इस वर्ष के लिए समन्वय सेवा की भूमिका में है। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान मेजर विकास सांगवान के हाथों में होगी। प्रधानमंत्री के गार्ड की कमान मेजर इंद्रजीत सचिन, नौसेना के सैन्य दल की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर एमवी राहुल रमन और वायु सेना के सैन्यदल की कमान स्क्वाड्रन लीडर आकाश गांघस के हाथों में होगी।वहीं दिल्ली पुलिस के दल की कमान एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी संभालेंगी। गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख करेंगे। ज्ञात हो, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर लोगों से पीएम की अपील
केवल इतना ही नहीं, देश की आजादी के 76 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह भी कर चुके हैं। इसलिए पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी भी बदलकर तिरंगे की कर ली है। उन्होंने सभी से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना के तहत ऐसा करने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि देश में 13 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू हो चुका है। 15 अगस्त तक इसकी धूम रहेगी। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कहा है कि ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया खातों की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।
अमृत महोत्सव समारोह का होगा समापन
साथ ही साथ इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस दो साल के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का समापन होगा। इसे 12 मार्च, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम से लॉन्च किया गया था। उसका समापन इस बार होगा। इसके साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए देश को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ ‘अमृत काल’ में प्रवेश कराया जाएगा। इस साल नई दिल्ली में लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए अनूठी पहल की गई हैं। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बड़ी संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व करेंगे।
1,800 स्पेशल गेस्ट होंगे शामिल
इस गरिमामय समारोह में पूरे देश से लगभग 1800 विशेष अतिथि शामिल होंगे। दरअसल, इस वर्ष इस अवसर को मनाने के लिए सरकार के जन भागीदारी के दृष्टिकोण के अनुरूप कई नई पहल की हैं। इसी क्रम में देशभर से विभिन्न व्यवसायों के लगभग एक हजार 800 विशिष्ट अतिथियों को उनके जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है। इन अतिथियों में 660 से अधिक जीवंत गांवों के सरपंच और