Republic Day: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे कड़कती ठंड को देखते हुए जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था ने जरुरतमंद लोगो को बांटे गर्म वस्त्र।
इस कड़कती ठंड में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने हेतु, जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक कपड़ा मुहिम के तहत दिनांक 26/01/2022(बुधवार) को गणतंत्र के उपलक्ष्य मे सेक्टर-14 नोएडा नियर शनि मंदिर झुग्गियों-वस्ती में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे बच्चो,पुरूष,महिलाओं एव व्रद्ध लोगो को गर्म कपड़े जैसे- जैकेट, स्वेटर, मोजे,शोल, कंबल इत्यादि वितरण कर 100-150 लोगो को कड़कती ठंड से आजादी दिलाई गई व गणतंत्र पर उनके उज्ज्वल जीवन की शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान दीपान्शु(संस्थापक) ने बताया कि झुग्गियों,झोपड़ीयो व फुटपाथ पर अपना जीवन पालन कर रहे लोगो को कड़कती ठंड में बहुत कष्टप्रदा होती है इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले 3महीने से लगातार संस्था द्वारा चलाये जा रहे एक कपड़ा मुहिम के तहत संस्था के सदस्य घर-घर जाकर ऊनि वस्त्र एकत्रित कर,जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और यह कार्य अभी भी जारी है!
इस मौके पर-: दीपांशु शर्मा(संस्थापक),हैप्पी पंडित, लोकेश सिंह,अनमोल सहगल,नरेंश शर्मा,तुषार गुप्ता,मनीष राणा आदि उपस्थित रहे!