Kashmir Files: Anupam खेर (अनुपम खेर) ने नदाव लपिड (Nadav Lipid) को सुनाई खरी खोटी
Kashmir Files: Anupam खेर ने IFFI यानी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी हेड नदाव लपिड (Nadav Lapid) के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है। इजराइली फिल्म निर्माता नदाव लपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की निंदा करते हुए उसे अश्लील फिल्म कहा था।सोशल मीडिया पर उनका ये बयान काफी हंगामा मचा रहा है। इसपर रिएक्ट करते हुए अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है।
‘कश्मीर फ़ाइल्स’ का सच कुछ लोगो के गले में एक काँटे की तरह अटक गया है।वो ना उसे निगल पा रहे है ना उगल! इस सच को झूठा साबित करने के लिए उनकी आत्मा,जो मर चुकी है, बुरी तरह से छटपटा रही है।पर हमारी ये फ़िल्म अब एक आंदोलन है फ़िल्म नहीं।तुच्छ #Toolkit गैंग वाले लाख कोशिश करते रहें।🙏 pic.twitter.com/ysKwCraejt
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 29, 2022
#WATCH | Anupam Kher speaks to ANI on Int’l Film Festival of India Jury Head remarks for ‘Kashmir Files’, “…If holocaust is right, the exodus of Kashmiri Pandits is right too. Seems pre-planned as immediately after that the toolkit gang became active. May God give him wisdom..” pic.twitter.com/cUQ1bqzFs7
— ANI (@ANI) November 29, 2022