योगी के फोन की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि आज ही मायावती कांग्रेस की अगुआई वाले I.N.D.I.A विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर फैसला करने वाली थीं. दोपहर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि बीएसपी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी मायावती को फोन कर जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी थीं.
ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है.’ खबर है कि सीएम ने मायावती को फोन करके भी बधाई दी. उन्होंने मायावती से कुशलक्षेम पूछा. 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम योगी का मायावती को उनके बर्थडे पर फोन करने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. वैसे भी राजनीति में कहा जाता है कि कोई स्थायी मित्र या शत्रु नहीं होता है.