दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। नए नियमों के मुताबिक मास्क लगाना और उचित दूरी का बनाई रखी जाएगी और नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। लेकिन वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है।
दिल्ली में मैरेज हॉल, अधिकतम 200 लोगों को अनुमति 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। बार और रेस्ट्रोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। दिल्ली के बाजारों की दुकानों से ऑड-ईवन का नियम खत्म हो गया है।
डीडीएमए की मीटिंग में फ़िलहाल स्कूल खोलने का निर्णय टाल दिया गया है। स्कूलों को खोलने का फैसला अगली बैठक में किया जा सकता है ।
Delhi Disaster Management Authority (DDMA) issues order regarding weekend curfew which is to be in force from 10 PM on Friday to 5 AM on Monday pic.twitter.com/7xXWbXXW4g
— ANI (@ANI) January 4, 2022