Noida Markets Weekly Offs
Noida markets weekly off: Noida administration has released the day of closure of markets. गौतमबुद्ध नगर में वर्ष 2024 के लिए दुकानें, कंपनियों और बाजारों के साप्ताहिक बंदी के दिन तय हो गए हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) की तरफ से इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमें जनपद के सभी शहरी क्षेत्र, कस्बों और देहात के लिए बंदी के दिन जारी कर दिया गया है।
The new schedule is as follows.
Greater Noida
1-Closed on Mondays: सेक्टर- अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फॉर्म, कासना टावर और ग्रेटर नोएडा में सोमवार को साप्ताहिक रहेगी।
2-Closed on Thursdays: श्याम नगर मंडी और दनकौर गुरुवार को बंद रहेंगे।
3-जेवर में सोमवार को हफ्ते की बंदी होगी।
4-Closed on Tuesday:कुलेसरा, हबीबपुर, हलदौनी, रबूपुरा और सूरजपुर मार्केट मंगलवार को बंद रहेंगे।
5-Closed on Saturday:दादरी और बिलासपुर बुधवार को तथा जहांगीरपुर बाजार शनिवार को बंद रहेगा।
Noida
- Closed on Mondays: Shops and business establishment in sectors 13, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरौला, निठारी, मोरना, नयाबास और हरौला
- Closed on Tuesdays: 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89, बिशुनपुरा, अगापुर, फेस टू, होजरी कंपलेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर और नगरीय सीमा के सभी क्षेत्र जो अधिनियम में अधिसूचित हैं
- Closed on Wednesdays: Markets in sectors 57, 28, 29, 59, 67, 83, 110 and Bhangel
- Closed on Thursdays: Shops in sectors 67, 66, 84 and Mamura
- Closed on Fridays: Shops and markets in sectors 8, 51, 53, 61, 65, 85, Gijhor, and Hoshiarpur
- Closed on Saturdays: Business establishments in sectors छिजारसी बाजार